SunRisers Hyderabad New Captain: सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान का ऐलान, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

IPL 2024, SunRisers Hyderabad New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होगा। लेकिन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बार वर्ल्ड कप विनर कप्तान की कप्तानी में टीम उतरेगी।

सनराजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2024, SunRisers Hyderabad New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच, सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad)ने सोमवार को अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और वर्ल्ड कप विनर (ODI World Cup winner) टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को नया कप्तान चुना है। उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) की टीम आईपीएल के 17वें सीजन में उतरेगी। पिछले सीजन में सनराजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम थे। उनकी कप्तानी में टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लीग मुकाबले में 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैचों में जीत कर टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही थी।

फ्रेंचाइजी को इस बार पैट कमिंस (Pat Cummins) से बड़ी उम्मीदें भी हैं, क्योंकि उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल ऑक्शन में पैट कमिंस (Pat Cummins) को लेकर कई टीमों के बीच जबरदस्त बोली देखने को मिली थी, लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) ने बाजी मारी थी।

चार टीमों के बीच चली थी लंबी बोली

30 साल के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को लेकर आईपीएल 2024 ऑक्शन में चार टीमों के बीच जबरदस्त खींचतान देखने को मिला था। पैट कमिंस (Pat Cummins) का ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए बेस प्राइज था, लेकिन 4 टीमों के बीच चली लंबी बोली के कारण वे 20 करोड़ के पार पहुंच गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) ने 20.50 करोड़ रुपए में पैट कमिंस को खरीदा था। इससे पहले वे तीन साल तक केकेआर में थे।

End Of Feed