SRH Road To Final: राजस्थान को हराकर IPL 2024 के फाइनल में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद

SRH Road To Final: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्य की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना सकी। इसी जीत के साथ हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची।

जीत का जश्न मनाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

SRH Road To Final: पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर चैम्पियन वाला खेल दिखाया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने 176 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना पाई। इसी जीत के साथ हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अब टीम का सामना 26 मई को चेन्नई में होने वाले फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स के पहले मुकाबले से लेकर फाइनल तक के सफर पर नजर डालते हैं।

हार से हुई थी शुरुआत

एक बार की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल के मौजूदा सीजन में शुरुआत हार के साथ हुई थी। हैदराबाद का अपने पहले मुकाबले दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स से सामना हुआ था। इस मुकाबले में हैदराबाद को मेलबान टीम केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में 4 रन से मात दी थी। इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

मुंबई के खिलाफ मिली पहली जीत

केकेआर से हार के अगले ही मुकाबले में हैदराबाद ने जीत का स्वाद चखा। टीम ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 रन से जीत हासिल की। टीम की यह मौजूदा सीजन में पहली जीत थी। इसके अगले ही मुकाबले में टीम को फिर से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था।

End Of Feed