Sunrisers Hyderabad (SRH) Team 2024: सबसे महंगे कप्तान के साथ IPL 2024 में उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, देखिए पूरी टीम

IPL 2024, SRH (Sunrisers Hyderabad) Squad 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब एक बार अपने नाम कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद इस बार काफी उम्मीदों के साथ आईपीएल 2024 के मंच पर उतरने वाली है। इसका सबसे बड़ा कारण है उनका नया कप्तान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस जिन पर हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने नीलामी में इतना पैसा बहाया कि वो इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी व सबसे महंगे कप्तान बन गए हैं। यहां देखिए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम।

SRH Squad For IPL 2024, Sunrisers Hyderabad Team

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 स्क्वॉड

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
  • सबसे महंगे कप्तान पैट कमिंस करेंगे टीम की अगुवाई
  • एक बार की आईपीएल खिताब विजेता है हैदराबाद की टीम

IPL 2024, SRH Squad 2024, Sunrisers Hyderabad Team: दुनिया की सबसे महंगी और सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल के 17वें सीजन के लिए करोड़ों क्रिकेट फैंस तैयार हैं और 10 टीमें जब आपस में टकराएंगी तो सभी की नजरें उन पर टिकी रहेंगी। इन टीमों में एक टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी है जिसने आईपीएल 2024 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में एक बड़ा दांव खेला था। हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी पैट कमिंस (Par Cummins) को खरीदने का फैसला किया और वो बोली 20 करोड़ 50 लाख रुपये तक जा पहुंची। यानी इस बार हैदराबाद की टीम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान व दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी की अगुवाई में खेलेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ एक बार खिताब अपने नाम किया है। ये कमाल उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर की कप्तानी में किया था अब एक बार फिर हैदराबाद के पास ऑस्ट्रेलियाई कप्तान है। वो भी ऐसा कप्तान जिसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिताया है।

Mumbai Indians Team 2024: यहां क्लिक करके देख सकते हैं आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम

IPL 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेयर्स लिस्ट (SRH Players List For IPL 2024)

पैट कमिंस (कप्तान)

अब्दुल समद

अभिषेक शर्मा

एडेन मार्कराम

मार्को जानसन

राहुल त्रिपाठी

वॉशिंगटन सुंदर

ग्लेन फिलिप्स

सनवीर सिंह

हेनरिक क्लासेन

भुवनेश्वर कुमार

मयंक अग्रवाल

टी. नटराजन

अनमोलप्रीत सिंह

मयंक मार्कंडेय

उपेंद्र सिंह यादव

उमरान मलिक

नितीश कुमार रेड्डी

फजलहक फारूकी

शाहबाज अहमद

ट्रैविस हेड

वानिंदु हसरंगा

जयदेव उनादकट

आकाश सिंह

जथावेध सुब्रमण्यन

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा था

आईपीएल 2024 के लिए पिछले साल के अंत में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी महंगी खरीददारी की थी। उन्होंने दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा था। वहीं जो 6 खिलाड़ी उन्होंने नीलामी में खरीदे उसमें चार के ऊपर करोड़ की संख्या में खर्च किया। आईपीएल नीलामी में हैदराबाद ने इस खिलाड़ियों को खरीदा था।

खिलाड़ी कीमत
पैट कमिंस 20 करोड़ 50 लाख
ट्रेविस हेड 7 करोड़ 40 लाख
वानिंदु हसरंगा 1.50 करोड़
जयदेव उनादकट 1 करोड़ 60 लाख
आकाश सिंह 20 लाख
झटवेध सुब्रमण्यम 20 लाख

इन खिलाड़ियों से होंगी सबसे ज्यादा उम्मीदें

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सबसे ज्यादा उम्मीदें पैट कमिंस के अलावा अपने अनुभवी खिलाड़ियों से होंगी जिनमें भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में धमाल मचा चुके एडेन मार्करम का नाम भी शामिल है। इसके अलावा श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा, दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, अनुभवी पेसर जयदेव उनादकट ऐसे कुछ नाम हैं जिनसे इस फ्रेंचाइजी को काफी उम्मीदें होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited