T20 वर्ल्ड कप में भारत के इकलौते 'शतकवीर' ने दिया जीत का मंत्र, क्या रोहित उठाएंगे बड़ा कदम?

Suresh Raina on Team India playing 11: पूर्व आक्रामक बल्लेबाज सुरेश रैना ने टी20 विश्व कप में जीत के लिए बेखौफ बल्लेबाजी की जरूरत पर जोर देते हुए भारतीय टीम को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में जीत की संभावना को बढ़ाने के लिए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे दोनों को खिलाने की मांग उठाई है।

सुरेश रैना (फोटो- X)

Suresh Raina on Team India playing 11: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम अपना आईसीसी ट्रॉफी का 13 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी। टूर्नामेंट से पहले पूर्व आक्रामक बल्लेबाज सुरेश रैना ने टी20 विश्व कप में जीत के लिए बेखौफ बल्लेबाजी की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय टीम को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में जीत की संभावना को बढ़ाने के लिए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को अंतिम एकादश में जगह देना चाहिये। खब्बू बल्लेबाज रैना ने शुक्रवार को यहां कहा कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर विराट कोहली टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा कारगर होंगे।
सुरेश रैना ने वेस्टइंडीज में होने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया और कहा कि - 'अमेरिका में सबसे बड़ी चुनौती समय के साथ सामंजस्य बैठाने की होगी। हमें सुबह 10 बजे से मैच खेलने हैं और हम सफेद गेंद से इतनी सुबह खेलने के आदी नहीं है। यह थोड़ा चुनौती पूर्ण होगा। वहां की पिचों भी धीमी होंगी।'

जायसवाल और दुबे दोनों को मिलनी चाहिए जगह- रैना

रैना ने पीटीआई से कहा है कि - 'मैं चाहूंगा कि जायसवाल टीम में हो। विराट को तीसरे क्रम पर खेलना चाहिये। वहां की पिचें धीमी होगी ऐसे में आपको दौड़कर रन चुराने वाले एक बल्लेबाज की जरूरत होगी। विराट को ‘रन मशीन’ और ‘चेज मास्टर’ कोहली बोलते है। टीम में आखिरी ओवरों के लिए ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज है। '
End Of Feed