रिटेंशन नियम को लेकर सीएसके के पूर्व दिग्गज ने दी यह खास सलाह

IPL 2025: आईपीएल रिटेंशन नियम को लेकर फ्रैंचाइजियों में मतभेद है। कोई फ्रैंचाइजी 8 खिलाड़ी को रिटेन करना चाहती तो कोई 4 खिलाड़ी को रिटेन करने के पक्ष में है। लेकिन इस बीच सीएसके के दो दिग्गज बल्लेबाज ने एक खास सलाह दी है।

sports photo story, photo story sports, khel photo story  (19)

सुरेश रैना (साभार-CSK)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले इस लीग के दिग्गज सुरेश रैना और अंबाती रायुडू का मानना है कि खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेंशन) से टीमों के कोर ग्रुप में अधिक बदलाव नहीं होने पर जीतने के मौके बढेंगे। आईपीएल के नियमों के तहत टीमों को 2022 में पिछली मेगा नीलामी में हर टीम को चार खिलाड़ियों को बरकरार रखने का मौका दिया गया था।
तीन साल का चक्र खत्म होने के बाद अब दूसरी मेगा नीलामी होनी है लेकिन खिलाड़ियों के रिटेंशन पर टीमों की राय अलग है। कुछ का मानना है कि आठ खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति होनी चाहिये और कुछ का कहना है कि चार या पांच भी ठीक है। आईपीएल संचालन परिषद ने अभी इस पर फैसला नहीं लिया है।
रायुडू ने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि रिटेंशन अधिक होना चाहिये क्योंकि टीमें अपने खिलाड़ियों पर काफी खर्च करती है। टीम का कोर समूह ही हर टीम को अलग बनाता है। मेरा मानना है कि कोर ग्रुप में ज्यादा बदलाव नहीं होने से टीम कल्चर बना रहता है।’’ वहीं चेन्नई सुपर किंग्स में उनके पूर्व साथी रैना ने कहा ,‘‘ मैं रायुडू से सौ फीसदी सहमत हूं । मेगा नीलामी हर तीन साल में होती है । आईपीएल संचालन परिषद वही करेगी जो खेल के हित में है।’’ दोनों का यह भी मानना है कि भविष्य में शुभमन गिल को भारत का टी20 कप्तान बनाया जाना चाहिये।
सुरेश रैना और अंबाती रायुडू की यह सलाह लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका से बिल्कुल अलग है। हालिया इंटरव्यू में उन्होंने संकेत दिया था कि मेगा ऑक्शन से पहले टीम सबसे कम खिलाड़ी को रिटेन करती है। ऐसे में 3 से ज्यादा खिलाड़ी को रिटेन करने की संभावना बेहद कम है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited