सुरैश रैना ने इस गेंदबाज को लेकर की भविष्यवाणी, बोले बन सकते हैं अगला राशिद खान

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने रवि बिश्नोई की तुलना राशिद खान से की है। उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं वह अगले राशिद खान बन सकते हैं। राशिद खान वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उनके नाम 500 विकेट है।

सुरैश रैना

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने यूवा गेंदबाज रवि बिश्नोई की तारीफ करते हुए कहा कि वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं और जिस तरह का उनका कैरेक्टर है वह भविष्य में राशिद खान की तरह बन सकते हैं। रैना ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यदि आप उन बड़े गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने टेस्ट कैप हासिल किया तो मुझे लगता है कि रवि बिश्नोई में वह कैरेक्टर है कि वह राशिद खान की तरह बन सकते हैं।

संबंधित खबरें

बिश्नोई के लिए शानदार रहा 2022 का सालरवि बिश्नोई की बात करें तो साल 2022 उनके लिए शानदार रहा था। उन्होंने 10 मैच में 17.12 की औसत और 7.08 की इकोनॉमी से 16 विकेट झटके थे, जिसमें 16 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था। हालांकि, राशिद खान की बात करें तो वह टी20 फॉर्मेट में वर्ल्ड के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके नाम 371 मैच में 6.38 की इकोनॉमी से 500 विकेट हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 6 विकेट रहा है।

संबंधित खबरें

इस कार्यक्रम में प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह और आकाश चोपड़ा जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे। ओझा ने अभिषेक शर्मा के बारे में अपनी राय दी। अभिषेक ने आईपीएल 2022 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 14 मैच में 3042 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed