रैना ने पाकिस्तान के रिपोर्टर की कर दी बोलती बंद, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर मजे ले रहा था इमरान
Suresh Raina vs Imran Siddique: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को होने वाला है, लेकिन उसकी गर्माहट अभी से देखी जा सकती है। ताजा मामला पाकिस्तान के पत्रकार और रैना के बीच विवाद से शुरू हुआ है।
सुरेश रैना (साभार-X)
- रैना ने पाकिस्तानी रिपोर्टर की लगाई क्लास
- वर्ल्ड कप की हार की दिलाई याद
- टी20 वर्ल्ड कप को लेकर छेड़ रहा था रिपोर्टर
Suresh Raina vs Imran Siddique: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। वेस्टइंडीड और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 2 जून से हो रही है। 25 मई आखिरी डेडलाइन है जब टीम अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है। टीम इंडिया भले ही अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी, लेकिन असली मुकाबला 9 जून को होना है। दरअसल 9 जून को भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। इस मुकाबले को लेकर क्या फैंस और क्या पूर्व खिलाड़ी कोई भी माहौल को ठंडा रखने के पक्ष में नहीं है। हालिया, इंसीडेंट पाकिस्तान के रिपोर्टर और सुरेश रैना के बीच सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। युवराज सिंह और उसेन बोल्ट को पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया जा चुका है। ऐसे में पाकिस्तान के खेल पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने शाहीद अफरीदी और सुरेश रैना की दो फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा ICC ने शाहीद अफरीदी को ICC T20 World Cup 2024 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। उन्होंने साथ ही में सुरेश रैना को हेलो लिखा और उनको छेड़ना चाहा।
फिर क्या था हाजिर जवाबी में माहिर रैना ने उस रिपोर्टर को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती ही बंद हो गई। रैना ने उस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा 'मैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर नहीं हूं, लेकिन मेरे घर पर 2011 विश्व कप है। क्या आपको मोहाली का मैच याद है? आशा है कि यह आपके लिए कुछ बेहद रोमांचक यादें लेकर आएगा।
मोहाली के मैच में क्या हुआ था?
सुरेश रैना मोहाली के किस मैच की ओर इशारा कर रहे हैं और आखिरी उस मैच में क्या हुआ था? हम आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान 2011 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में मोहाली में भिड़े थे जहां भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम किया था और पहले फाइनल में जगह बनाई और बाद में वर्ल्ड चैंपियन बनी। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में सुरेश रैना ने 39 गेंद में 36 रन की नाबाद पारी खेली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ZIM vs AFG 3rd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
EXPLAINED: बारिश के चलते रद्द हुआ गाबा टेस्ट तो क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? जानें समीकरण
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में बारिश के चलते खेल रुका, देखें ब्रिसबेन के मौसम का हर अपडेट
ZIM vs AFG 3rd T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
SA vs PAK 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited