सुरेश रैना ने टी20 विश्व कप जीत के बाद बीसीसीआई से कर दी विराट रोहित को लेकर बड़ी मांग

सुरेश रैना ने टी20 विश्व कप जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई से एक बड़ी मांग कर दी है। जानिए मिस्टर आईपीएल के नाम से विख्यात रैना ने क्या कहा?

विराट कोहली और रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • सुरेश रैना ने बीसीसीआई से की बड़ी मांग
  • कहा रिटायर कर देना चाहिए 18 और 45 नंबर की जर्सी
  • आने वाले खिलाड़ियों को लेनी चाहिए इन जर्सी नंबर से प्रेरणा
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन के करीबी अंतर से मात देकर भारतीय तिरंगा लहराया। भारतीय टीम दूसरी बार टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम करने में सफल रही। भारतीय टीम ने जिस अंदाज में हारी बाजी पलटकर खिताब जीता उसे देखने के बाद पूरी दुनिया में उसका डंका बज रहा है। भारतीय टीम का हर जगह गुणगान हो रहा है। स्वदेश वापसी के पास टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में मुंबई में लाखों का हुजूम सड़क और वानखेड़े स्टेडियम में उमड़ आया। हर कोई अपने स्टार खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेकरार था।

बीसीसीआई को रिटायर करनी चाहिए विराट और रोहित की जर्सी

ऐसे में साल 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम के सदस्य रहे सुरेश रैना ने बीसीसीआई से एक बड़ी मांग कर डाली। रैना ने जियो सिनेमा पर कहा, मैं बीसीसीआई से अनुरोध करता हूं कि जर्सी नंबर 18 और जर्सी नंबर 45 को भी रिटायर कर दे। उन्हें एक खास अवसर पर इन जर्सी नंबरों को रिटायर करने का ऐलान करना चाहिए। नंबर 7 पहले ही रिटायर हो चुका है, उन्हें 18 और 45 के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए।'
रैना ने आगे कहा, जो भी व्यक्ति इन जर्सी नंबर को देखता है उसे प्रेरणा मिलनी चाहिए। 18 और 45 नंबर की जर्सी ने भारतीय टीम को कई परिस्थितियों में मैच जिताए हैं। इसलिए जो भी खिलाड़ी टीम में आता है उसे इन नंबरों से प्रेरित होना चाहिए।
End Of Feed