होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सुरेश रैना ने बताया, कब और कहां हुई थी धोनी रिव्यू सिस्टम की शुरुआत

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले सुरेश रैना ने 2013 में जब टीम इंडिया दूसरी बार चैंपियन बनी थी तो कैसे धोनी का अहम रोल रहा था उसे याद किया है। उन्होंने बताया कि यहीं से धोनी रिव्यू सिस्टम की शुरुआत हुई थी।

Suresh Raina On Dhoni Review SystemSuresh Raina On Dhoni Review SystemSuresh Raina On Dhoni Review System

सुरेश रैना और एमएस धोनी (साभार-ICC)

Champions Trophy 2025: भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने बताया कि कैसे दुनिया ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के अभियान के दौरान 'धोनी रिव्यू सिस्टम' के जन्म को देखा। भारत की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत ने उन्हें अपराजित टूर्नामेंट की जीत के रास्ते पर सर्वश्रेष्ठ टीमों को पछाड़ते हुए देखा। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके दूसरे मैच ने सभी पहलुओं में उनके प्रभुत्व को प्रदर्शित किया, क्योंकि भारत ने एक खतरनाक प्रतिद्वंद्वी पर आठ विकेट से जीत हासिल की।

जियोहॉटस्टार के द सुरेश रैना एक्सपीरियंस: चैंपियंस ट्रॉफी स्पेशल के एक विशेष एपिसोड में, रैना ने गेंदबाजी पारी के प्रबंधन में एमएस धोनी की सामरिक प्रतिभा पर प्रकाश डाला, इस बात पर जोर दिया कि कैसे विकेटकीपर बल्लेबाज ने सटीक डीआरएस कॉल, एक आक्रामक फील्ड सेटअप और साहसिक निर्णयों के साथ टीम की सफलता को अधिकतम किया।

ओवल से ही शुरू हुआ था धोनी रिव्यू सिस्टम

End Of Feed