'अजीत भाई इसको टीम में ले लो प्लीज': सुरेश रैना ने अगरकर से की गुजारिश, टी20 विश्व कप टीम में मिले इस खिलाड़ी को जगह

Suresh Raina plea to Ajit Agarkar: एलएसजी के खिलाफ शिवम दुबे ने धमाकेदार पारी खेली। जिसके बाद सुरेश रैना ने बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से जून में आगामी टी20 विश्व कप के लिए सीएसके स्टार को चुनने का अनुरोध किया। दुबे ने आईपीएल 2024 में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 23 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग मैच में एक और अर्धशतक अपने नाम किया।

Suresh Raina rutu

सुरेश रैना की विशेष मांग (फोटो- AP/X)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का चयन
  • सुरेश रैना ने अजीत अगरकर से की विशेष मांग
  • सीएसके के स्टार को शामिल करने की गुजारिश

Suresh Raina plea to Ajit Agarkar: टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा इस सप्ताह की जाएगी। टीम का चयन अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के लिए कई चुनौतियां पेश करने के लिए तैयार है क्योंकि एक पोजिशन के लिए कई दावेदार नजर आ रहे हैं। इसी बीच 2011 विश्वकप के चैंपियन खिलाड़ी और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से सीएसके के तूफानी ऑलराउंडर को शामिल करने की मांग की है।

एलएसजी के खिलाफ शिवम दुबे ने धमाकेदार पारी खेली। जिसके बाद सुरेश रैना ने बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से जून में आगामी टी20 विश्व कप के लिए सीएसके स्टार को चुनने का अनुरोध किया। दुबे ने आईपीएल 2024 में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 23 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग मैच में एक और अर्धशतक अपने नाम किया।

सुरेश रैना का विशेष आग्रह

दुबे ने सिर्फ 27 गेंदों पर 66 रन बनाए और उनकी पारी में 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे और सीएसके ने पहली पारी में 210 रन बनाए। पारी के ब्रेक के दौरान, रैना एक्स पर लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि दुबे भारत के लिए टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में अगरकर को टैग किया और उनसे भारतीय टीम में मुंबई के बल्लेबाज को चुनने का आग्रह किया। रैना ने ट्वीट कर लिखा कि "शिवम दुबे के लिए विश्व कप लोड हो रहा है! @imAagarkar भाई कृपया चयन करो।"

टी20 वर्ल्ड कप की रेस में आगे चल रहे दुबे

दुबे ने इस सीज़न में सीएसके के लिए 8 मैचों में 311 रन बनाए हैं और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन नजदीक है और दुबे वेस्ट इंडीज और यूएसए में आगामी आईसीसी आयोजन के लिए चयनकर्ताओं के रडार पर मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। वे भारतीय टीम के लिए शानदार फिनिशर हो सकते हैं और मिडल ऑर्डर में भी स्पिनर्स के खिलाफ चौके-छक्के जड़ सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited