'अजीत भाई इसको टीम में ले लो प्लीज': सुरेश रैना ने अगरकर से की गुजारिश, टी20 विश्व कप टीम में मिले इस खिलाड़ी को जगह

Suresh Raina plea to Ajit Agarkar: एलएसजी के खिलाफ शिवम दुबे ने धमाकेदार पारी खेली। जिसके बाद सुरेश रैना ने बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से जून में आगामी टी20 विश्व कप के लिए सीएसके स्टार को चुनने का अनुरोध किया। दुबे ने आईपीएल 2024 में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 23 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग मैच में एक और अर्धशतक अपने नाम किया।

सुरेश रैना की विशेष मांग (फोटो- AP/X)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का चयन
  • सुरेश रैना ने अजीत अगरकर से की विशेष मांग
  • सीएसके के स्टार को शामिल करने की गुजारिश
Suresh Raina plea to Ajit Agarkar: टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा इस सप्ताह की जाएगी। टीम का चयन अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के लिए कई चुनौतियां पेश करने के लिए तैयार है क्योंकि एक पोजिशन के लिए कई दावेदार नजर आ रहे हैं। इसी बीच 2011 विश्वकप के चैंपियन खिलाड़ी और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से सीएसके के तूफानी ऑलराउंडर को शामिल करने की मांग की है।
एलएसजी के खिलाफ शिवम दुबे ने धमाकेदार पारी खेली। जिसके बाद सुरेश रैना ने बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से जून में आगामी टी20 विश्व कप के लिए सीएसके स्टार को चुनने का अनुरोध किया। दुबे ने आईपीएल 2024 में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 23 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग मैच में एक और अर्धशतक अपने नाम किया।

सुरेश रैना का विशेष आग्रह

दुबे ने सिर्फ 27 गेंदों पर 66 रन बनाए और उनकी पारी में 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे और सीएसके ने पहली पारी में 210 रन बनाए। पारी के ब्रेक के दौरान, रैना एक्स पर लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि दुबे भारत के लिए टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में अगरकर को टैग किया और उनसे भारतीय टीम में मुंबई के बल्लेबाज को चुनने का आग्रह किया। रैना ने ट्वीट कर लिखा कि "शिवम दुबे के लिए विश्व कप लोड हो रहा है! @imAagarkar भाई कृपया चयन करो।"
End Of Feed