होमलाइव टीवी फोटोज
अगली
खबर

MS Dhoni ने पूछ कर किया था ऐसा, IPL 2021 में प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर रैना का खुलासा

सुरैश रैना ने आईपीएल 2021 का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। वह आईपीएल फाइनल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने इसको लेकर खुलासा किया है कि कैसे टीम की भलाई की खातिर उन्होंने बाहर रहना उचित समझा। रैना ने बताया कि कप्तान ने उनसे इसके बारे में बात भी की थी।

CSK StarCSK StarCSK Star

एमएस धोनी की सीएसके पलटन (साभार-Twitter Suresh Raina)

मुख्य बातें
  1. आईपीएल 2021 को लेकर रैना का खुलासा
  2. प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के राज से उठाया पर्दा
  3. कप्तान धोनी ने पूछ कर किया था फैसला

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने साल 2021 आईपीएल का एक मजेदाक किस्सा शेयर किया है। रैना ने बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी टीम CSK की भलाई के लिए खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा और चेन्नई की टीम चौथी बार चैंपियन बनने में कामयाब रही। रैना ने इस मैच से पहले धोनी के साथ हुई उनकी बातचीत के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने कप्तान को मनाया कि उनके स्थान पर रॉबिन उथप्पा को मौका मिले जो टीम के लिए फायदेमंद होगा।

रॉबिन के साथ इंटरव्यू में खुलासा

आईपीएल करियर में पांच हजार से ज्यादा रन बना चुके रैना ने इस बात का खुलासा जियो सिनेमा पर रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत में की है। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया 'जब मैच से पहले मैंने और एमएस धोनी ने बात की तो, मैंने उन्हें सुझाव दिया कि आपको रॉबिन उथप्पा को ट्राय करना चाहिए। उन्होंने आपको प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से पहले मुझसे पूछा और मैंने उनसे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा करेंगे।'

End Of Feed