अभी ना जाओ छोड़कर, धोनी से सुरेश रैना की ये खास अपील का वीडियो हुआ वायरल

MS DHONI: सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरैश रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक गाना गा रहे हैं और धोनी से आईपीएल खेलते रहने की गुजारिश कर रहे हैं।

एमएस धोनी (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • सुरेश रैना का धोनी से खास अपील
  • धोनी के लिए गाया अभी न जाओ छोड़कर गाना
  • वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

MS DHONI: एमएस धोनी का आईपीएल से रिटायरमेंट का मुद्दा पिछले कुछ सालों में लगातार बहस का विषय रहा है। पिछले साल के आईपीएल फाइनल के बाद तमाम अफवाहों के बीच सीएसके के पूर्व कप्तान अब तक आईपीएल 2024 के सभी मैचों में शामिल रहे हैं। 42 साल के धोनी इस सीजन मैच के आखिर में कुछ गेंद की बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरते हैं। वह अब तक 11 मैचों में 110 रन बना चुके हैं और उनका उच्चतम स्कोर 37 रन है। लेकिन इन्ही 4-5 गेंद को देखने के लिए फैंस में गजब का उत्साह रहता है।

धोनी से फैंस की खास गुजारिश

धोनी के फैंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयर हो रहा है जिसमें फैंस धोनी के सपोर्ट में एक प्ले कार्ड दिखा रहे हैं, जिसमें लिखा है- "अभी ना जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं" इस प्लेकार्ड को जब दिखाया जा रहा था तब सीएसके के पूर्व बल्लेबाज, सुरेश रैना कमेंट्री कर रहे थे। फिर क्या था रैना ने यह गाना अपनी आवाज में गुनगुनाया और एमएस धोनी से इशारों में ही आईपीएल का एक और सीजन खेलने की अपील कर दी।

धोनी भारत के सबसे सफल विकेटकीपरों में से एक रहे हैं और उन्हें मैदान पर उनके एक्शन के लिए 'कैप्टन कूल' भी कहा जाता है। कप्तानी छोड़ने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। यही कारण है कि फैंस के साथ-साथ कुछ खिलाड़ी भी धोनी को लेकर इस तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज