मैं सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं... इतना बोलकर हसंने लगे रैना

Suresh Raina vs Shahid Afridi: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपनी बल्लेबाजी को लेकर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर दिए बयान को लेकर हैं। सुरेश रैना इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं।

Legends League Cricket Suresh Raina

इंडिया महाराजा टीम के खिलाड़ी। (फोटो - लीजेंड्स लीग क्रिकेट के ट्विटर से)

Suresh Raina vs Shahid Afridi: तूफानी पारी खेलने को लेकर चर्चा में रहने वाले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना एक बार फिर चर्चा में हैं। सुरेश रैना इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं। वे इंडिया महाराजा टीम में शामिल हैं। इस दौरान सुरेश रैना से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास से वापसी को लेकर सवाल पूछा गया, उसको लेकर उन्होंने मजाकिया तौर पर कहा मैं सुरेश रैना हैं। शाहिद अफरीदी नहीं। इसके बाद वे हंसने लगे।

15 अगस्त 2020 को लिया था संन्यास

भारतीय टीम के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करीब 15 मिनट बाद संन्यास का ऐलान किया था। धोनी ने भी 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट को अलविदा कहा था।

इंडिया महाराजा का लीग में प्रदर्शन खराब

इंडिया महाराजा का मौजूदा टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है। टीम ने अभी तक कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। इंडिया महाराजा 2 अंक और +0.512 नेट रनरेट के साथ टेबल में सबसे नीचे यानी तीसरे नंबर पर है। वहीं, वर्ल्ड जाएंट्स तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर टेबल में टॉप पर है।

गौतम गंभीर हैं टॉप स्कोरर

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर लीग के टॉप स्कोरर हैं। वे तीन मैचों में 156.41 की स्ट्राइक रेट से 183 रन के साथ टेबल में पहले पंबर पर हैं। गौतम गंभीर लीग में 150+ रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 176.81 की स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए हैं। वहीं, सुरेश रैना 116.39 की स्ट्राइक रेट से कुल 71 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited