Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए

Surinder Khanna advised Virat Kohli and Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला शांत रहा। खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को सीरीज भी गंवानी पड़ी। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए सलाह दी है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा। (फोटो- AP)

Surinder Khanna advised Virat Kohli and Rohit Sharma: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना का मानना है कि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट में लौटना चाहिए। भारत की सिडनी में आखिरी टेस्ट में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट की हार में रोहित शर्मा ने बाहर रहने का विकल्प चुना जबकि विराट दोनों पारियों में सस्ते में आउट हुए। भारत ने यह सीरीज 1-3 से गंवाई और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की होड़ से बाहर हो गया।

खन्ना ने 'आईएएनएस' से ख़ास बातचीत में कहा, ''विराट को विकेट पर टिके रहने का कोई और तरीका ढूंढना चाहिए था। वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद के साथ छेड़खानी करने की अपनी आदत छोड़ दें। वो उसको शॉर्टआउट करना है और ये तभी होगा जब वो घरेलू क्रिकेट खेलेगा। चयनकर्ताओं को उनसे बात करनी चाहिए कि वे घरेलू क्रिकेट में लौटें और रन बनाने के बारे में सोचें। ''

उन्होंने साथ ही कहा, ''लेकिन ऐसा नहीं हो पाता क्योंकि विराट इंग्लैंड में रहने लग गया है और वहां से खेलने चला जाता है। आपको ध्यान रखना होगा कि खेल तो खेल की तरह होता है, आप खेल से बड़े नहीं हो सकते। ''

End Of Feed