IND vs BAN 1st T20: सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में कप्तानी के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब

भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टी20 मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में कप्तानी करने के सवाल पर बड़ा गोलमोल जवाब दिया।

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (साभार BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारत बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में रविवार को खेला जाएगा पहला टी20
  • अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करेंगे टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज
  • मयंक यादव को मिल सकता है टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका
ग्वालियर: भारतीय टीम की अगुवाई करने का लुत्फ उठा रहे सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को संकेत दिया कि वह निकट भविष्य में आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना चाहेंगे। मुंबई इंडियंस की टीम आदर्श रूप से सूर्यकुमार को बरकरार रखना चाहेगी लेकिन भारत के मौजूदा कप्तान होने के नाते यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पांच बार की चैंपियन टीम से उनकी क्या उम्मीदें हैं।

पिछले सीजन मुंबई ने बनाया था हार्दिक को कप्तान

मुंबई की फ्रेंचाइजी ने पिछले साल रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था। बड़ौदा के इस हरफनमौला के नेतृत्व में हालांकि टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। पिछले आईपीएल के बाद से सूर्यकुमार का कद बढ़ा है और अब जब वह राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, तो यह देखना होगा कि मुंबई इंडियंस आईपीएल से पहले क्या फैसला करती है।

आईपीएल में कप्तानी की सूर्या ने जताई इच्छा

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर सूर्यकुमार ने भारतीय टीम की कप्तानी के साथ हलके फुलके अंदाज में आईपीएल में टीम का नेतृत्व करने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बात की। उन्होंने आईपीएल के बारे में पूछे जाने पर कहा,'आपने गुगली डाल दी, मैं अपनी नयी भूमिका का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं रोहित भाई की कप्तानी में मुंबई के लिए खेलता था तो जब भी मुझे से राय मांगी जाती थी मैं साझा करता था। भारत के लिए भी अच्छा लग रहा है। मैंने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी करने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम का नेतृत्व किया था। मैंने अन्य कप्तानों से सीखा है कि टीम को कैसे आगे ले जाना है। आगे देखते हैं, चलते रहते हैं। बाकी आपको पता तो चल ही जाएगा।'

मयंक यादव करेंगे ग्वालियर में डेब्यू?

तेज गेंदबाज मयंक यादव को कम समय में ही राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया है और उम्मीद है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में पदार्पण करेंगे। सूर्यकुमार ने अभ्यास सत्र में इस गेंदबाज का सामना नहीं किया है लेकिन उन्होंने अपनी गति से हर किसी को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा,'यह श्रृंखला युवाओं के लिए अच्छा मौका है। मयंक के पास मैच का रुख बदलने की काबिलियत है। मैंने अब तक नेट सत्र में उसका सामना नहीं किया है। मैंने उसकी क्षमता और वह जो प्रभाव डाल सकता है उसे देखा है।'

सैमसन और अभिषेक करेंगे पारी की शुरुआत

इस तेज गेंदबाज के रविवार को पदार्पण करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,'हम अभी टीम पर चर्चा कर रहे थे। अगर आप मुझसे 10 मिनट बाद पूछते तो मैं आपको बता देता कि वह खेलेंगे या नहीं। लेकिन निश्चित रूप से उसके पास वह अतिरिक्त गति है। उसे ठीक से संभालने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों सर्किट पर बहुत अधिक क्रिकेट चल रहा है।' भारतीय कप्तान ने कहा कि इस श्रृंखला में संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे। उन्होंने कहा,'संजू इस श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में होंगे।'

तौहीद ने कहा धीमी होगी ग्वालियर की पिच

बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदोय को उम्मीद है कि नवनिर्मित स्टेडियम में पिच धीमी होगी लेकिन भारतीय कप्तान इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा,'पिच अच्छी लग रही है। हम अभ्यास विकेटों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, कल के लिए चुनी गई पिच की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हम कल देखेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited