IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले हिटमैन और सूर्या की खास तैयारी

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 9 जून को होने वाला है। यह मुकाबला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर असमान उछाल है जिसको लेकर सूर्या और रोहित ने खास तैयारी की।

भारत-पाकिस्तान मुकाबला (साभार-BCCI)

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। इस मैच से पहले क्या भारत और क्या पाकिस्तान दोनों टीम के खिलाड़ी हर तरह की तैयारी कर लेना चाहते हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा ने भी खास तरह की तैयारी की है। इसके अलावा टीम इंडिया के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है कि रोहित ने चोट लगने के बाद भी अभ्यास किया। उन्होंने थ्रोडाउन से अंगूठे में गेंद लगने के बावजूद अन्य भारतीय बल्लेबाजों के साथ नेट्स पर अतिरिक्त अभ्यास किया ताकि रविवार को टी20 विश्व कप के मुकाबले में असमान उछाल वाली पिच पर पाकिस्तान के तेज आक्रमण का सामना बखूबी कर सकें।

थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने का सामना करते हुए रोहित के बायें अंगूठे में गेंद लगी। वह असहज दिखे लेकिन बल्लेबाजी करते रहे। इसके बाद वह पिच के दूसरे छोर पर थ्रोडाउन का सामना करने चले गए। नासाउ काउंटी क्रिकेट मैदान की ‘ड्रॉप इन’ पिच की असमान उछाल के लिये काफी आलोचना हो रही है।

पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को 96 रन पर आउट कर दिया था लेकिन रोहित और बाकी सीनियर बल्लेबाजों को बखूबी पता है कि शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह से मिलने वाली चुनौती बिल्कुल अलग होगी।

End Of Feed