ICC AWARDS: आईसीसी अवॉर्ड्स के लिए Nominees की लिस्ट जारी, सूर्यकुमार और मंधाना भी दौड़ में, देखिए सभी नाम

ICC AWARDS 2022: आईसीसी के प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए इस बार के नामांकित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। अलग-अलग वर्ग में कई खिलाड़ी नामांकित किए गए हैं। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना भी अवॉर्ड्स सूची में शामिल हैं और दौड़ में मौजूद हैं।

सूर्यकुमार यादव और स्मृति मंधाना (AP)

ICC AWARDS 2022 Nominations: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वर्ष 2022 के आईसीसी अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग फॉर्मेट व वर्ग में नामांकित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। भारत की तरफ से पुरुषों में सूर्यकुमार यादव और महिलाओं में स्मृति मंधाना को वर्ष 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'टी20 क्रिकेटर ऑफ द इयर' पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। वहीं वनडे पुरस्कार की सूची में कोई भारतीय नहीं है।

सूर्यकुमार को टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी ऑलराउंडर सिकंदर रजा के साथ पुरुष वर्ग में शीर्ष सम्मान के लिए नामित किया गया है। महिला वर्ग में मंधाना को पाकिस्तान की गेंदबाजी ऑलराउंडर निदा डार, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्रा की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

End Of Feed