Suryakumar Yadav New T20 Captain: सूर्यकुमार यादव बने भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान, जानिए कौन बना उपकप्तान

India T20 Squad for Series against Sri Lanka: बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव को टीम का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया गया है। जानिए किस-किस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह?

Suryakumar Yadav New T20 Captain: सूर्यकुमार यादव बने भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान, जानिए कौन बना उपकप्तान
मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव बने टी20 टीम के नए कप्तान
  • शुभमन गिल बने टीम के नए उपकप्तान
  • अभिषेक शर्मा की हुई टीम से छुट्टी
India T20 Squad for Sri Lanka Tour: श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास टी20 फॉर्मेट से ऐलान के बाद टी20 टीम में बड़े बदलाव हुए हैं। सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान और शुभमन गिल को नया उपकप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल हैं लेकिन उन्हें कोई जिम्मेदारी कप्तान या उपकप्तान के रूप में नहीं दी गई। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया था। वहीं मुख्य चयनकर्ता और नए कोच गौतम गंभीर भी सूर्या के हाथों में टी20 टीम की कमान दिए जाने के पक्ष में थे। अंत में काफी चर्चा के बाद सूर्या की ताजपोशी का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया। माना जा रहा है कि वो साल 2026 के विश्व कप तक कप्तान बने रहेंगे।

अभिषेक शर्मा को दिखाया बाहर का रास्ता

जिंबाब्वे दौरे पर आतिशी शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को श्रीलंका दौरे के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह नहीं मिली है। ये निर्णय क्यों लिया गया इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। रियान पराग अपनी टीम में जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं। ध्रुव जुरेल को भी टीम में जगह नहीं मिली है। विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

चहल को भी दिखाया टी20 टीम से बाहर का रास्ता

युजवेंद्र चहल को टी20 टीम से एक बार फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टीम में अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई तीन स्पिनरों को जगह दी गई है। तेज गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई है। उनका साथ देने के लिए हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर हैं।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited