दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया को मिला जीत का 'सूर्यमंत्र'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि उन्होंने प्लेयर को कौन सा मंत्र जीत के लिए दिया है।
सूर्यकुमार यादव
डरबन: सूर्यकुमार यादव ने रविवार को स्वीकार किया कि विश्व कप फाइनल में मिली निराशाजनक हार को भुलाना काफी मुश्किल है लेकिन भारतीय कप्तान ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मिली जीत को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली करार दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले घरेलू मैदान पर पांच मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी।
मनोबल बढ़ाने वाली थी कंगारुओं के खिलाफ जीत
सूर्यकुमार चोटिल हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 की पूर्व संध्या पर कहा,'विश्व कप की हार निराशाजनक थी और इसे भुला पाना काफी मुश्किल है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में मिली जीत मनोबल बढ़ाने वाली थी, हालांकि यह अलग प्रारूप में मिली थी।'
प्लेयर्स को दी फ्रेंचाइजी जैसी क्रिकेट खेलने की सलाह
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में टीम को निर्भीक क्रिकेट खेलने की बात कही। उन्होंने कहा,'खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्भीक क्रिकेट खेला और हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा ही खेलने की जरूरत है। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि वे वैसा ही क्रिकेट खेले जैसा वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हैं।'
कप्तानी का उठा रहा हूं लुत्फ
सूर्यकुमार ने टीम संयोजन के बारे में कुछ नहीं बताया और कहा,'संयोजन हमारे दिमाग में है। हम जानते हैं कि कल कौन पारी का आगाज करेगा और शायद हम आज अभ्यास सत्र के बाद ही अंतिम फैसला करें। हां, हमारे पास छठे गेंदबाज के काफी विकल्प हैं।' कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं। बस खिलाड़ियों को एकजुट रखना होता है और यह ग्रुप काफी अच्छा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited