दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया को मिला जीत का 'सूर्यमंत्र'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि उन्होंने प्लेयर को कौन सा मंत्र जीत के लिए दिया है।

सूर्यकुमार यादव

डरबन: सूर्यकुमार यादव ने रविवार को स्वीकार किया कि विश्व कप फाइनल में मिली निराशाजनक हार को भुलाना काफी मुश्किल है लेकिन भारतीय कप्तान ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मिली जीत को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली करार दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले घरेलू मैदान पर पांच मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी।

मनोबल बढ़ाने वाली थी कंगारुओं के खिलाफ जीत

सूर्यकुमार चोटिल हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 की पूर्व संध्या पर कहा,'विश्व कप की हार निराशाजनक थी और इसे भुला पाना काफी मुश्किल है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में मिली जीत मनोबल बढ़ाने वाली थी, हालांकि यह अलग प्रारूप में मिली थी।'

End Of Feed