गोल्डन डक की हैट्रिक! शर्मनाक अनचाहे क्लब में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव
Hat trick of Golden Duck: सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में गोल्डन हैट्रिक पूरी करके भारतीय क्रिकटरों के एक अनचाहे शर्मनाक क्लब में शामिल हो गए हैं।
सूर्यकुमार यादव के विकेट का जश्न मनाती ऑस्ट्रेलिया टीम
चेन्नई: भारतीय टी20 टीम के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव ने आगामी विश्व कप से पहले वनडे टीम में जगह पक्की करने का शानदार मौका बेहद शर्मनाक अंदाज में गंवा दिया। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए प्लेइंग-11 में जगह बना पाने में कामयाब रहे सूर्यकुमार यादव लगातार तीन मैच में पहली ही गेंद पर खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।
मुंबई और विशाखापट्टनम वनडे में बांए हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन की अंदर आती तेज रफ्तार गेदों पर गच्चा खाकर एलबीडब्लू हो गए थे। वहीं चेन्नई में वो बांए हाथ के स्पिनर एश्टन एगर की अंदर आती गेंद को कट करने के प्रयास में बोल्ड हो गए और गोल्डन डक की हैट्रिक पूरी करने वाले छठे भारतीय बन गए।
सूर्यकुमार यादव से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (1994), अनिल कुंबले (1996), जहीर खान (2003-04), इशांत शर्मा (2010-11), जसप्रीत बुमराह(2017-2019) लगातार तीन वनडे में बगैर खाता खोले बगैर आउट हुए थे। अब इस अनचाहे शर्मनाक क्लब में सूर्यकुमार यादव का नाम दर्ज हो गया है।
सूर्यकुमार यादव का पिछले 12 वनडे मैच में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। 12 मैच में वो केवल 110 रन बना सके हैं। ऐसे में आगामी विश्व कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह बना पाना उनके लिए मुश्किल हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited