सूर्यकुमार यादव बने आईसीसी टी20 रैंकिंग के नंबर-1 बल्लेबाज, खत्म की मोहम्मद रिजवान की बादशाहत
Suryakumar Yadav become no1 t20i batter: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी की ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की बादशाहत खत्म की। सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक दो अर्धशतक जमाए हैं।
सूर्यकुमार यादव
- सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने
- सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद रिजवान की बादशाहत खत्म की
- सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68 रन की पारी खेली थी
दुबई: भारत (India Cricket team) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुधवार को जारी हुई आईसीसी की ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया था। सूर्यकुमार यादव ने इसी के साथ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की बादशाहत खत्म कर दी है। सूर्या सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे हैं।
पिछले साल मार्च में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से सूर्यकुमार ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के अलावा विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान खेल के सबसे छोटे प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में बनाई है। सूर्यकुमार ने भारत के लिए 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए एक शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 13 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। सूर्यकुमार के 863 जबकि रिजवान के 842 अंक हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 792 अंक के साथ शीर्ष तीन में शामिल हैं।
संबंधित खबरें
आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, 'यादव ने सिडनी में नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 गेंदों में 51* रन बनाए और फिर पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से उन्होंने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ा। रिजवान इस साल 4 सितंबर से शीर्ष स्थान पर काबिज थे।'
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को भी रैंकिंग में जबर्दस्त फायदा मिला। वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंचे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 104 रन जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 62 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रोसोयू भी टॉप-10 में पहुंच गए हैं। उन्हें 17 स्थान का फायदा हुआ और वो 8वें स्थान पर पहुंचे। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को भी रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा हुआ और वो 14वें स्थान पर पहुंचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited