सूर्यकुमार यादव बने आईसीसी टी20 रैंकिंग के नंबर-1 बल्‍लेबाज, खत्‍म की मोहम्‍मद रिजवान की बादशाहत

Suryakumar Yadav become no1 t20i batter: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी की ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्‍लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान की बादशाहत खत्‍म की। सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक दो अर्धशतक जमाए हैं।

सूर्यकुमार यादव
मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्‍लेबाज बने
  • सूर्यकुमार यादव ने मोहम्‍मद रिजवान की बादशाहत खत्‍म की
  • सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68 रन की पारी खेली थी

दुबई: भारत (India Cricket team) के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुधवार को जारी हुई आईसीसी की ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्‍लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्‍होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया था। सूर्यकुमार यादव ने इसी के साथ पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की बादशाहत खत्‍म कर दी है। सूर्या सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे हैं।

संबंधित खबरें

पिछले साल मार्च में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू के बाद से सूर्यकुमार ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के अलावा विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान खेल के सबसे छोटे प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में बनाई है। सूर्यकुमार ने भारत के लिए 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए एक शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 13 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। सूर्यकुमार के 863 जबकि रिजवान के 842 अंक हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 792 अंक के साथ शीर्ष तीन में शामिल हैं।

संबंधित खबरें

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, 'यादव ने सिडनी में नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 गेंदों में 51* रन बनाए और फिर पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद रिजवान को पीछे छोड़ा। रिजवान इस साल 4 सितंबर से शीर्ष स्‍थान पर काबिज थे।'

संबंधित खबरें
End Of Feed