टी20 वर्ल्ड कप फाइनल कैच के विवाद पर सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा..

Suryakumar yadav Catch Controversy: सूर्यकुमार यादव ने पहली बार डेविड मिलर के कैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में उनके कैच को लेकर विवाद सामने आया था।

सूर्यकुमार यादव (साभार-BCCI)

Suryakumar yadav Catch Controversy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव का वो ऐतिहासिक कैच तो आपको याद होगी जिसने टीम इंडिया को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। आखिरी ओवर में जब साउथ अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी और स्ट्राइक पर डेविड मिलर थे तो हार्दिक की गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में सूर्या ने उनका कैच बिल्कुल बाउंड्री लाइन करीब पकड़ा था। उस कैच को लेकर बाद में क्रिकेट जगत दो खेमों में बंट गया था। कोई उस कैच को लीगल बता रहा था तो कोई अंपायर के ऊपर गलत निर्णय देने का आरोप लगा रहा था, लेकिन अब उस कैच को लेकर खुद सूर्या ने पहली प्रतिक्रिया दी है।

सूर्या ने तोड़ी कैच पर चुप्पी

सूर्यकुमार यादव ने मिलर के उस कैच को लेकप पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हमने कैच लेने के दौरान लाइन टच नहीं किया था। हम सभी को खुश नहीं रख सकते हैं। मैंने वही किया जो मुझे उस वक्त सही लगा। भगवान की कृपा से जब गेंद मेरे पास आई तो मैं वहां मौजूद था। मुझे कैच लेने का मौका मिला। मैं उस पल का आनंद ले रहा हूं।'

सूर्यकुमार यादव यहीं नही रुके, उन्होंने कैच पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने आगे कहा 'मैंने उस तरह के कैच को पकड़ने के लिए कई बार प्रैक्टिस किया था। मैच के दौरान, मेरा दिमाग बिल्कुल शांत था। भगवान ने मुझे देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का मौका दिया है।"

End Of Feed