श्रेयस अय्यर के खेलने पर सस्पेंस, सूर्या को मिलेगा मौका या गिल मार लेंगे बाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से श्रेयस अय्यर बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अय्यर अपनी बैक इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं जिसके कारण वह नागपुर टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनके अनुपस्थिति में पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किए गए सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतिक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को एक झटका लगा है। दरअसल खबर आ रही है कि चोटिल श्रेयस अय्यर रिकवर नहीं कर पाए हैं और वह पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनका न खेलना टीम इंडिया के बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि 2022 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में वह भारत की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले चोट के कारण बाहर हो गए थे और फिलहाल एनसीए में हैं।
संबंधित खबरें
अय्यर के पहले टेस्ट से बाहर होने की स्थिति में दो खिलाड़ियों को अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है। पहली बार स्क्वॉड में शामिल सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के रूप में भारत के पास दो विकल्प मौजूद हैं।
संबंधित खबरें

सूर्या करेंगे डेब्यू या गिल को मिलेगा मौका

पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में शामिल सूर्यकुमार यादव को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। साल 2022 की बात करें तो सूर्या के लिए वह ड्रीम सीजन रहा था और उन्होंने 180 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1100 से ज्यादा रन बनाए थे। इसी का परिणाम है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट के स्क्वॉड में भी पहली बार शामिल किया गया है। 20 वनडे और 47 टी20 मैच खेल चुके सूर्यकुमार यादव को अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है।
संबंधित खबरें
End Of Feed