वानखेड़े में गरजा सूर्या का बल्ला, जड़ दिया आईपीएल का दूसरा शतक
वानखेड़े में देर से ही सही पर सूर्यकुमार यादव ने वो पारी खेली दी जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था। सूर्या ने इस मुकाबले में केवल 51 गेंद पर शतक जड़ा। उनकी यह पारी चेज करते हुए आई जब मुंबई को जीत की दरकार थी।
सूर्याकुमार यादव शतक (साभार-IPL)
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ दिया। सूर्या ने 51 गेंद में 12 चौके और 6 छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की और अपनी टीम की जीत दिला दिया। सूर्या ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर टी नटराजन को छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। यह सेंचुरी सूर्या के लिए बेहद खास है क्योंकि यह चेज करते हुए आया है। यह इस सीजन सूर्या का उच्चत्तम स्कोर भी है। इससे पहले उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मैच में 56 रन की पारी खेली थी। सूर्या ने तिलक वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 143 रन की साझेदारी की और मुंबई को चौथी जीत दिला दी।
टी20 में की केएल राहुल की बराबरी इस शतकीय पारी के दम पर सूर्या ने टी20 क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल की बराबरी कर ली। सूर्या ने अब टी20 क्रिकेट में 6 शतक पूरे कर लिए हैं। उन्होंने युवा भारतीय स्टार शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 5 शतक है। अब टी20 क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में सूर्या से आगे केवल दो भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली इस सूची में 9 शतक के साथ टॉप पर हैं, जबकि रोहित शर्मा 8 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
इस सीजन सूर्या का प्रदर्शन
इस आईपीएल सीजन में सूर्या की बल्लेबाजी की बात करें तो उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। इस शतक के बाद अब 9 मैच में उनके नाम 41.75 की औसत से 334 रन हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्या का यूं फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited