ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद सूर्या ने दी ड्रेसिंग रूम स्पीच, फैंस बोले दिल जीत लिया

IND vs SA: साउथ अफ्रीका को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ड्रेसिंग रूम में एक विनिंग स्पीच दी। इस स्पीच में उन्होंने उन खिलाड़ियों का भी शुक्रिया कहा जिन्हें इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar (92)

टीम इंडिया (साभार-BCCI)

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीतने के बाद गदगद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में एक स्पीच दी। उन्होंने इस स्पीच ने न केवल खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाया बल्कि इस दौरे पर आए उन खिलाड़ियों के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया जिन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।

आसान नहीं विदेश आकर सीरीज जीतना

ड्रेसिंग रूम के अपने इस स्पीच में सूर्या ने जमकर टीम के साथियों की तारीफ की। उन्होंने कहा ' सबको पता है कि बाहर आकर सीरीज जीतना कितना चैलेंजिंग होता है? पिछली बार हमलोग आए थे यहां और 1-1 की बराबरी पर रह गए थे। 2-1 होने के बाद भी हम लोगों ने डिसाइड किया कि कैसे खेलना है और हमें लगता है कि सबने आगे आकर इस जिम्मेदारी समझी और इसे निभाया। यह सीरीज हमने एक टीम के तौर पर जीती है और इसका श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है।

वैशाख, दयाल और जितेश का शुक्रिया

सूर्यकुमार यादव ने अपने खिलाड़ियों की तो तारीफ की ही साथ ही उन्होंने न खेलने वाले खिलाड़ियों का भी धन्यवाद किया। सूर्या ने विजय कुमार वैशाख, यश दयाल और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को शुक्रिया कहा। ये सभी खिलाड़ी स्क्वॉड का हिस्सा तो थे, लेकिन इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। सूर्या के इस कदम से फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि इन खिलाड़ियों को शुक्रिया अदा कर उन्होंने एक सच्चे लीडर की परिभाषा दी है।

अब क्या करेंगे सूर्या

इस स्पीच के दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को एक सुझाव भी दिया। ये साल का आखिरी टी20 मुकाबला था। ऐसे में उन्होंने सभी युवा खिलाड़ियों को वापस जाकर घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा मैं भी जा रहा हूं।

विजय रथ पर सवार सूर्या एंड कंपनी

सूर्या जब से टी20 के स्थायी कप्तान बने हैं तब से लगातार यह उनकी तीसरी सीरीज जीत थी। उन्होंने पहले श्रीलंका को उनके घर में 3-0 से हराया। उसके बाद भारत में बांग्लादेश का सूफड़ा साफ किया और फिर अब साउथ अफ्रीका को उनकी ही सरजमीं पर 3-1 से पटखनी दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited