IND vs SL: पर्मानेंट कप्तान बनते ही सूर्यकुमार यादव ने की विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Most Player of the Match Award in T20Is: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतकर विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

सूर्यकुमार यादव

मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
  • विराट के सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के रिकॉर्ड की सूर्या ने की बराबरी
  • 16 वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के लिए खेले 69 मैच

पल्लेकल: भारत की टी20 टीम का नया पर्मानेंट कप्तान बनते ही सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी20 में बनाए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में 26 गेंद में 58 रन की आतिशी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद श्रीलंका को 19.2 ओवर में 170 रन पर ढेर करके 43 रन के अंतर से जीत दर्ज की।

विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

टीम इंडिया की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली का अंतरारष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली करियर में खेले 125 टी20आई मैच में 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं सूर्या ने करियर के 69वें मैच में 16वीं बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतकर विराट की बराबरी कर ली।

सूर्या की कप्तानी में मिली छठी जीत

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में 8वीं बार कप्तानी की और छठी जीत टीम को दिलाई। इसके साथ ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तानों में जीत प्रतिशत के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। सूर्या की कप्तानी में जीत प्रतिशत 75 का है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 62 मैच में 49 जीत दर्ज की। रोहित 79.83 जीत प्रतिशत के साथ वो पहले पायदान पर हैं।

End Of Feed