1 मैच और 5 हवाई शॉट: सूर्यकुमार यादव के पास 'हिटमैन' का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Suryakumar Yadav on verge of breaking Rohit Sharma record: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव जब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उतरेंगे तो उनकी कोशिश भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने की होगी। सूर्यकुमार यादव को आखिरी वनडे में पांच बार गेंद को स्‍टैंड्स में भेजना होगा।

सूर्यकुमार यादव के पास रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

मुख्य बातें
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेला जाएगा तीसरा वनडे
  • सूर्यकुमार यादव के पास रोहित शर्मा का बडा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका
  • सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फॉर्म में हैं और आखिरी मैच में धमाका करना चाहेंगे
क्राइस्‍टचर्च: भारत (India Cricket team) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के बीच बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला क्राइस्‍टचर्च पर खेला जाएगा। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले का भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बेसब्री से इंतजार होगा, जिनकी नजरें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने पर होंगी।
संबंधित खबरें
सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे। इस साल टी20 प्रारूप में सूर्या ने जबर्दस्‍त सफलता हासिल की और अब साल के अपने आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच में वो धमाका करना चाहेंगे। स्‍काई नाम से मशहूर सूर्या ने साल 2022 में अब तक 74 छक्‍के लगा दिए हैं। वह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से 5 छक्‍के दूर हैं। रोहित शर्मा ने 2019 में 78 छक्‍के जमाए थे।
संबंधित खबरें
सूर्या जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि वो इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब हो जाएंगे। वैसे, भी सूर्या के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का यह आखिरी मौका है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज को बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या साल का अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed