IND vs SA: सातवें आसमान पर सूर्यकुमार यादव, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Suryakumar Yadav completes 1000 T20I runs: सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान एक कीर्तिमान स्थापित किया। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
सूर्यकुमार यादव
- सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने
- सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज बने
- विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं
गुवाहाटी: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रविवार को गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी अर्धशतक जमाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया। सूर्या ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 22 गेंदों में पांच चौके और इतने ही छक्के की मदद से 61 रन बनाए।
भारत के मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान सबसे कम गेंदों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा सूर्या ने कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ा और सबसे तेज 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने।
संबंधित खबरें
सूर्या के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने केवल 573 गेंदों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए। वह सबसे कम गेंदों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले शीर्ष बल्लेबाज बन गए हैं। यादव ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 604 गेंदों में एक हजार टी02 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। न्यूजीलैंड के कॉलिन मनरो 635 गेंदों में 1000 रन पूरे करके इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के ऐविन लुईस (640 गेंद) और श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर थिसारा परेरा (654 गेंद) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
रोहित शर्मा को पछाड़ा
सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही अपना 24वां रन पूरा किया तो उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा और सबसे कम पारियों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने केवल 27वीं पारी में यह आंकड़ां पार कर लिया था। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर केएल राहुल काबिज हैं, जिन्होंने 31 पारियों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने 31वीं पारी में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए। रोहित शर्मा ने 40वीं पारी में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। याद दिला दें कि सूर्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 18 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 277.27 के तूफानी स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मा से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited