IND vs SA: सातवें आसमान पर सूर्यकुमार यादव, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav completes 1000 T20I runs: सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान एक कीर्तिमान स्‍थापित किया। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

सूर्यकुमार यादव

मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने
  • सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले 9वें भारतीय बल्‍लेबाज बने
  • विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज हैं

गुवाहाटी: टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रविवार को गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी अर्धशतक जमाकर एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍थापित किया। सूर्या ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 22 गेंदों में पांच चौके और इतने ही छक्‍के की मदद से 61 रन बनाए।

संबंधित खबरें

भारत के मिस्‍टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान सबसे कम गेंदों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा सूर्या ने कप्‍तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ा और सबसे तेज 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने।

संबंधित खबरें

सूर्या के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

संबंधित खबरें
End Of Feed