SKY की नहीं है कोई लिमिट, बनाया रनों की तेजी का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट टी20 में धमाकेदार शतकीय पारी के दौरान एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और ये बता दिया की स्काई की कोई लिमिट नहीं है।

राजकोट: भारतीय क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(SKY)अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार नए कारनामे करते जा रहे हैं। सूर्या बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा और नित नए रिकॉर्ड उनके नाम होते जा रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक टी20 में सूर्या के बल्ले का कहर श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर जमकर बरसा और महज 45 गेंदों में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीसरा सैकड़ा जड़ दिया। सूर्यकुमार 51 गेंद में 112 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाने में सफल रही। सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 9 छक्के जड़े।

सबसे कम गेंदों में पूरे किए 1500 रनअपनी शतकीय पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपने 1500 रन भी पूरे कर लिए। ये उपलब्धि उन्होंने 45वें मैच की 43वीं पारी में हासिल की। सूर्या सबसे कम गेंद में 1500 रन के आंकड़े को पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 843 गेंद में इस आंकड़े को पार कर लिया। इतनी तेजी से और कोई खिलाड़ी इस मुकाम पर नहीं पहुंच सका था। सूर्या लगभग 178 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए यहां तक पहुंचे हैं।

पारियों के लिहाज से भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे पायदान परपारी के लिहाज से देखें तो सूर्यकुमार यादव विराट कोहली और केएल राहुल के बाद सबसे तेजी से अंतरराष्ट्र्रीय टी20 में 1500 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर पर पहुंच गए हैं। विराट और केएल राहुल ने को इस आंकड़े को छूने के लिए 39-39 पारियां खेलनी पड़ी थीं जबकि सूर्या 43वीं पारी में ऐसा कर सके।

End Of Feed