भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव ने भारत की टी20 टीम का कप्तान बनने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। जानिए सूर्या ने टीम में अपनी नई भूमिका को लेकर क्या कहा?

सूर्यकुमार यादव

मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव को चुना गया है नया टी20 कप्तान
  • सूर्या ने कप्तान बनने के बाद दी है अपनी पहली प्रतिक्रिया
  • हार्दिक पांड्या को कप्तानी की रेस में पीछे छोड़ा

मुंबई: अपने करिश्माई कैच की बदौलत भारतीय टीम को टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या को इससे पहले टी20 कप्तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन बाजी सूर्यकुमार यादव के हाथ लगी। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के चयन से पहले टी20 की कप्तानी को लेकर बड़ी चर्चा हुई। रोहित शर्मा ने भी कप्तानी के लिए सूर्यकुमार के नाम का समर्थन किया इसके बाद गौतम गंभीर ने भी इसपर हामी भर दी। इसके बाद सूर्या की ताजपोशी का ऐलान कर दिया।

सपने से कम नहीं रहे हैं पिछले कुछ सप्ताह

सूर्यकुमार यादव ने टी20 टीम का कप्तान बनने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। सूर्या ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए मिल रही शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया करते हुए कहा, आपके प्यार, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं रहे हैं और मैं वास्तव में आप सभी का आभारी हूं।'

नई भूमिका लेकर आई है जिम्मेदारी

सूर्या ने कप्तान के रूप में मिली नई भूमिका को लेकर आगे कहा, देश के लिए खेलना सबसे खास एहसास है जिसे मैं कभी शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा। यह नई भूमिका अपने साथ ढेर सारी जिम्मेदारी, उत्साह और जोश लेकर आती है। मुझे उम्मीद है कि आपका समर्थन और आशीर्वाद मिलता रहेगा। जो हो रहा है वो भगवान की कृपा है।

End Of Feed