IND vs NED: सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलकर मचाया तहलका, दो धांसू रिकॉर्ड्स अपने नाम किए
Suryakumar Yadav leading run scorer: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ केवल 25 गेंदों में अर्धशतक जमाया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार यादव ने उम्दा पारी खेलकर दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
- सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के खिलाफ केवल 25 गेंदों में अर्धशतक जमाया
- सूर्यकुमार यादव 2022 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
- सूर्या पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक साल में 5 बार 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जमाया
सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 राउंड में नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket team) के खिलाफ तूफानी पारी खेली। सूर्या ने केवल 25 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार यादव की पारी की मदद से टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी के दौरान दो खास रिकॉर्ड बनाए।
सूर्यकुमार यादव जब क्रीज पर आए तब टीम इंडिया का स्कोर 84/2 था। यहां से सूर्या ने विराट कोहली (62*) (Virat Kohli) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की अविजित साझेदारी करके भारतीय टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव साल 2022 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इस साल अब तक 825 रन बनाए हैं। सूर्या के 867 रन हो गए हैं।
यह सूर्यकुमार यादव का टी20 वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक रहा। बहरहाल, सूर्यकुमार यादव पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में 5 बार 200 के ज्यादा स्ट्राइक रेट से टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जमाए हैं। कोई और बल्लेबाज ऐसा ऐसा नहीं कर पाया है।
200 के ज्यादा स्ट्राइक रेट से सूर्या के अर्धशतक- 31 गेंदों में 65 रन बनाम वेस्टइंडीज
- 55 गेंदों में 117 रन बनाम इंग्लैंड
- 26 गेंदों में 68* रन बनाम हांगकांग
- 22 गेंदो में 61 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका
- 25 गेंदों में 51* रन बनाम नीदरलैंड्स
पता हो कि नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत के तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा (53), विराट कोहली (62*) और सूर्यकुमार यादव (51*) ने अर्धशतक जमाए। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब एक ही पारी में तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए हो। इससे पहले 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह ने अर्धशतक जमाए थे। फिर 2016 में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक और जेपी डुमिनी ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में अर्धशतक जमाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited