Suryakumar Yadav century: द.अफ्रीका में चमके सूर्यकुमार यादव, छक्कों की झड़ी लगा कर जड़ दिया शतक

Suryakumar Yadav century: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी से सभी को मुरीद बना लिया है।

सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav century: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से अपने शानदार फॉर्म का नजारा पेश किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार शतक जड़ दिया है। उनकी इस पारी में छक्कों की झड़ी देखने को मिली। सूर्या ने मुश्किल घड़ी से टीम को निकाला और आगे की ओर ले गए। वे टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

सूर्यकुमार यादव हमेशा से ही अपनी तेज पारी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार जब वे बल्लेबाजी करने आए तो दो गेंदों पर दो विकेट गिर गए थे। ऐसे में उन्होंने एक दो शॉट जड़ने के बाद अपनी पारी को धीमा कर दिया। इसके बाद कप्तान ने यशस्वी के साथ धीरे-धीरे अपने स्कोर को आगे बढ़ाया और अंत में छक्कों की झड़ी लगाकर शतक पूरा कर दिया। सूर्यकुमार ने 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

कोहली को पछाड़ा, रोहित की बराबरी

End Of Feed