टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुए सूर्या
Suryakumar Yadav Injury: टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के दौरान उनके हाथ में चोट लगी है। हालांकि, यह चोट कितनी गहरी है इसको लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
सूर्यकुमार यादव (साभार-Twitter)
Suryakumar Yadav Injury: सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी 2024 का भी हिस्सा थे। टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए वह लगातार जीतोड़ मेहनत कर रहे थे। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने टेस्ट में वापसी को लेकर अपनी इच्छा भी जताई थी। लेकिन अब भारत के टी20 कप्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि चोटिल हो गए हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन के खिलाफ खेलते हुए सूर्या को फील्डिंग करते समय चोट लगी है। उन्हें यह चोट हाथ में लगी है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सूर्यकुमार यादव की चोट से आगामी दलीप ट्रॉफी 2024 में उनकी भागीदारी प्रभावित होगी या नहीं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है।
सितंबर में होगा भारत-बांग्लादेश सीरीज
टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। अब सूर्या की यह चोट कितनी गंभीर है इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हाल ही में उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट के बाद 3 मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है।
बुची बाबू टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ESPNCricinfo से बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा कि वह मौजूदा बुची बाबू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और फिर दलीप ट्रॉफी में खेलना चाहते हैं। अगले कुछ महीनों में 10 टेस्ट मैच होने हैं और उन्होंने कहा कि वह रेड बॉल क्रिकेट के लिए उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा था, "इस समय मेरे बस में बुची बाबू टूर्नामेंट खेलना, उसके बाद दलीप ट्रॉफी खेलना और फिर देखना कि क्या होता है। अभी दस टेस्ट मैच होने हैं और रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited