टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुए सूर्या

Suryakumar Yadav Injury: टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के दौरान उनके हाथ में चोट लगी है। हालांकि, यह चोट कितनी गहरी है इसको लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

सूर्यकुमार यादव (साभार-Twitter)

Suryakumar Yadav Injury: सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी 2024 का भी हिस्सा थे। टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए वह लगातार जीतोड़ मेहनत कर रहे थे। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने टेस्ट में वापसी को लेकर अपनी इच्छा भी जताई थी। लेकिन अब भारत के टी20 कप्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि चोटिल हो गए हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन के खिलाफ खेलते हुए सूर्या को फील्डिंग करते समय चोट लगी है। उन्हें यह चोट हाथ में लगी है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सूर्यकुमार यादव की चोट से आगामी दलीप ट्रॉफी 2024 में उनकी भागीदारी प्रभावित होगी या नहीं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है।

सितंबर में होगा भारत-बांग्लादेश सीरीज

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। अब सूर्या की यह चोट कितनी गंभीर है इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हाल ही में उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट के बाद 3 मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है।

End Of Feed