Suryakumar Yadav injury: फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए सूर्यकुमार यादव, मैदान से जाना पड़ा बाहर

Suryakumar Yadav injury: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं।

Suryakumar Yadav injured

सूर्यकुमार यादव (फोटो- mudaffal vohra twitter)

Suryakumar Yadav injury: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जा रहा है। मैच के दौरान टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान अचानक चोटिल हो गए हैं। उनकी फिलहाल मेडिकल टीम द्नारा जांच की जा रही है। सूर्या की जगह रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभाल रहे हैं। जडेजा उप-कप्तान भी हैं।

दरअसल दक्षिण अफ्रीका की टीम की पारी के दौरान चौथे ओवर में एडन मार्करम ने बॉल को तेजी से मारा और इसे पकड़ने के लिए मिड विकेट पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने दौड़ लगाई हालांकि वे इसे रोक नहीं पाए। गेंद का पीछा करने के दौरान उनका पैर मुड़ गया और वे दर्द में नजर आए। कप्तान को चोटिल देख मेडिकल टीम भी उनके पास पहुंच गई और उन्हें मैदान से बाहर ले गई। सूर्या की चोट कितनी गहरी है इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

सूर्या ने खेली शानदार पारी

बता दें कि इस चोट के लगने से पहले सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी में अपने जौहर का प्रदर्शन किया। उन्होंने केवल 56 गेंदों में शतक पूरा कर लिया और टीम को 200 के विशाल स्कोर की ओर ले गए। सूर्या ने इस शानदार पारी के दौरान 8 छक्के भी जड़े। ये उनका टी20 में चौथा शतक था और इसी के साथ उन्होंने सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। वे भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में टी20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited