गुवाहाटी में सू्र्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं हिटमैन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

Surya kumar Yadav, 1000 Runs in T20Is: सूर्यकुमार यादव गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अगर 24 रन बनाने में सफल होते हैं तो वो रोहित शर्मा को पछाड़कर सबसे तेज गति से अंतरराष्ट्रीय टी20 में एक हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

Image Credit: AP

गुवाहाटी: टी20 विश्व कप से ठीक पहले शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा था। ये अंतरराष्ट्रीय टी20 में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था। हैदराबाद में सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 2-1 से सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद टीम को मुश्किल से उबराते हुए जीत दिलाई थी।

संबंधित खबरें

भारत के तीसरे सबसे तेज एक हजारी ऐसे में गुवाहाटी के क्रिकेट प्रशंसकों को एक बार फिर उनसे धमाकेदार पारी खेलने की आशा है। अगर सूर्यकुमार का बल्ला गुवाहाटी में चल निकला और इस दौरान 24 रन के आंकड़े को पार करने में सफल हुए तो वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में 1000 हजार रन पूरे कर लेंगे। इस दौरान वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे तेज गति से एक हजार रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर आ जाएंगे।

संबंधित खबरें

विराट के नाम दर्ज है भारतीय रिकॉर्ड

संबंधित खबरें
End Of Feed