सूर्यकुमार के मुरीद हुए कोच राहुल द्रविड़, उनकी बल्लेबाजी देखने में आता है मजा

Rahul Dravid Praise Surya Kumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के मुरीदों में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम शुमार हो गया है। राहुल द्रविड़ ने सूर्या की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए बताया है कि वो टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज क्यों हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़

मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को कहा कि सूर्यकुमार यादव जब क्रीज पर होते हैं तो उनकी बल्लेबाजी को देखने में अलग ही आनंद मिलता है। द्रविड़ ने भारत की जिंबाब्वे पर 71 रन से जीत के बाद कहा,'मेरा मानना है कि उसने हमारे लिए असाधारण प्रदर्शन किया है। उसे बल्लेबाजी करते हुए देखने में आनंद आता है। जब वह इस तरह की फॉर्म में होता है तो उसे देखने में खुशी मिलती है। हर बार लगता है कि वह मनोरंजन करने के लिए उतरा है और इसमें कोई संदेह नहीं।'

संबंधित खबरें

इसलिए सूर्यकुमार है दुनिया के नंबर एक बल्लेबाजसूर्यकुमार ने जिंबाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों पर 61 रन बनाए। मुख्य कोच ने उनकी शानदार पारी के बारे में कहा, 'हां, यह अविश्वसनीय है। इसलिए वह अभी विश्व में टी20 का नंबर एक बल्लेबाज है।' सूर्यकुमार ने टूर्नामेंट में अभी तक 225 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट बेहतरीन है। द्रविड़ ने कहा, 'उसका स्ट्राइक रेट अभी जहां है उसको बरकरार रखना आसान नहीं है। इसलिए वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है वह शानदार है। अपनी प्रक्रिया को लेकर उसकी रणनीति स्पष्ट है।'

संबंधित खबरें

सूर्या को मिल रहा है मेहनत का फलउन्होंने कहा, 'उसने कड़ी मेहनत की है। सूर्या की विशेषता यह है कि वह कड़ा अभ्यास करता है तथा अपने खेल और फिटनेस पर ध्यान देता है। उसने पिछले दो वर्षों में मैदान के अंदर और बाहर जो कड़ी मेहनत की है उसका फल उसे अब मिल रहा है।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed