IND vs BAN 1st T20I: टीम इंडिया की जीत से गदगद सूर्यकुमार यादव, शांतो ने किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

भारतीय टीम ने जिस अंदाज में ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में जीत दर्ज की उससे कप्तान सूर्यकुमार यादव गदगद हैं वहीं दूसरी तरफ करारी हार का सामना करने वाली बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बल्लेबाजों के सिर पर हार का ठीकरा फोड़ा है। जानिए दोनों टीम के कप्तानों ने क्या कहा?

Indian Cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारत की जीत पर सूर्यकुमार यादव ने जताई खुशी
  • नजमुल हसन शांतो ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का दोषी
  • कहा अगले मैच के लिए बनानी होगी बेहतर योजना
ग्वालियर: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही और आगामी मुकाबलों में उन्हें बेहतर योजना की जरूरत होगी। बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या (नाबाद 39, 16 गेंद, पांच चौके, दो छक्के), संजू सैमसन (29) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) की पारियों की बदौलत 8.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की।

अगले मैच के लिए बेहतर योजना की है जरूरत

भारत ने इससे पहले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (14 रन देकर तीन विकेट) और लगभग तीन साल बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (31 रन देकर तीन विकेट) के तीन-तीन विकेट से बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर समेट दिया। शांतो ने मैच के बाद कहा,'हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। टी20 में पहले छह ओवर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। हमारी योजना सकारात्मक क्रिकेट खेलने और पहली गेंद से जज्बे के साथ खेलने की थी लेकिन हमें कुछ ओवर देखकर खेलने पड़े। हमें अगले मैचों के लिए बेहतर योजना की जरूरत है। अगर हमारे पास कुछ विकेट होते तो हम 10-15 रन और बना सकते थे।'

जीत के लिए पर्याप्त नहीं था स्कोर

बांग्लादेश के कप्तान ने कहा,'गेंदबाजी के लिहाज से हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे। इस तरह की पिच पर गेंदबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल था। हमें और रन चाहिए थे। लेकिन मुझे लगता है कि रिषाद और फिज (मुस्ताफिजुर रहमान) ने अच्छी गेंदबाजी की।'

सूर्या बोले हमने योजनाओं को अच्छे से लागू किया

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया। सूर्यकुमार ने कहा,'हमने सिर्फ अपने कौशल के अनुसार खेलने की कोशिश की और टीम बैठक में जो भी फैसला लिया उस पर अमल किया। खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया।'

मयंक और नीतीश के प्रदर्शन पर जताई खुशी

भारतीय कप्तान ने मैच में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की सराहना की। सूर्यकुमार ने कहा,'मैं बहुत उत्साहित हूं और अगले मैचों में उन्हें (मयंक और नितीश को) देखने के लिए उत्सुक हूं। जब आप मैदान पर होते हैं और आपके पास अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होते हैं तो यह एक अच्छा सिरदर्द होता है। आप हर मैच में हमेशा कुछ नया सीखते हैं। कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता होगी, हम अगले मैच से पहले बैठकर इस पर बात करेंगे।'

अर्शदीप ने कहा, हवा का फायदा उठाया

अर्शदीप को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और उन्होंने कहा कि उन्होंने मैदान पर चल रही हवा का अच्छा इस्तेमाल किया। इस तेज गेंदबाज ने कहा,'मैं जिस तरफ से गेंदबाजी कर रहा था वहां से थोड़ी हवा आ रही थी इसलिए मैंने उसका इस्तेमाल किया। मुझे जिस तरह से विकेट चाहिए थे उस तरह नहीं मिले लेकिन कोई बात नहीं। रन-अप और कलाई में थोड़े-बहुत बदलाव किए। मैं बस यह पता लगा रहा था कि मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं और चीजों को आजमा रहा हूं। अनुभव तो है ही। जितना अधिक आप खेलते हैं उतना ही बेहतर होते हैं। सभी ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं वाकई उत्साहित हूं, खासकर मयंक ने।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited