सूर्यकुमार यादव ने किया टेस्ट डेब्यू, जानिए कैसा है प्रथम श्रेणी में रिकॉर्ड

Surya Kumar Yadav Test Debut: सूर्यकुमार यादव को टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन का ईनाम नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के रूप में मिला है। उन्हें रवि शास्त्री ने टेस्ट कैप दी।

सूर्यकुमार यादव (साभार Suryakuma Yadav)

नागपुर: अंतरराष्ट्रीय टी20 में धमाल मचाने के बाद आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को गुरुवार को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने एकादश में शामिल किया। उनके साथ कोना भरत को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 304वें खिलाड़ी बने।
संबंधित खबरें

शानदार रहा है प्रथम श्रेणी करियर

32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव को भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान टी20 क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से मिली है लेकिन उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। सूर्यकुमार ने मुंबई के लिए करियर में अबतक खेले 79 प्रथम श्रेणी मैच की 132 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 44.75 के औसत से 5549 रन बनाए हैं। जिसमें 14 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 63.56 का है। उनका प्रथम श्रेणी में 200 रन है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed