सूर्यकुमार यादव ने किया टेस्ट डेब्यू, जानिए कैसा है प्रथम श्रेणी में रिकॉर्ड
Surya Kumar Yadav Test Debut: सूर्यकुमार यादव को टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन का ईनाम नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के रूप में मिला है। उन्हें रवि शास्त्री ने टेस्ट कैप दी।
सूर्यकुमार यादव (साभार Suryakuma Yadav)
नागपुर: अंतरराष्ट्रीय टी20 में धमाल मचाने के बाद आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को गुरुवार को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने एकादश में शामिल किया। उनके साथ कोना भरत को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 304वें खिलाड़ी बने। संबंधित खबरें
शानदार रहा है प्रथम श्रेणी करियर32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव को भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान टी20 क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से मिली है लेकिन उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। सूर्यकुमार ने मुंबई के लिए करियर में अबतक खेले 79 प्रथम श्रेणी मैच की 132 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 44.75 के औसत से 5549 रन बनाए हैं। जिसमें 14 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 63.56 का है। उनका प्रथम श्रेणी में 200 रन है।
रवि शास्त्री ने दी सूर्या को टेस्ट कैपनागपुर में सूर्यकुमार यादव को मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट कैप दी। उनके हेड कोच रहते ही सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। दोनों के बीच मुंबई कनेक्शन भी है। रवि शास्त्री ने भी घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited