बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टेस्ट टीम में इस भारतीय खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

IND vs BAN, IND vs NZ, Suryakumar Yadav Return: भारतीय टीम आने वाले दिनों में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस मुकाबले में टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वापसी करने को तैयार है।

सूर्यकुमार यादव। (फोटो- Twitter)

IND vs BAN, IND vs NZ, Suryakumar Yadav Return: भारतीय टीम का आगामी चार महीना काफी बिजी शेड्यूल है। इस दौरान भारतीय टीम टेस्ट के अलावा टी20 मुकाबले खेलने के लिए उतरेगी। टेस्ट सीरीज में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वापसी हो सकी है। वे टेस्ट टीम में लंबे समय से दूर हैं। टी20 के नए कप्तान सूर्यकुमार ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला 09 फवरी 2023 को खेला था। इसके बाद से उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब उनको बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने टेस्ट का एक मात्र मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है। यह मुकाबला नागपुर में 9 से 11 फरवरी 2023 के बीच खेला गया था।

सितंबर में खेला जाएगा मुकाबला

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबला अगले महीने खेला जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार यादव अब बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने की दौड़ में वापस आ गए हैं। भारत सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी। सूर्यकुमार यादव ने सबसे पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से तमिलनाडु में होने वाले बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल करने की मांग की थी। अब उन्हें दुलीप ट्रॉफी 2024 के लिए टीम-सी में भी शामिल किया गया है।

टेस्ट में ऐसा रहा है सूर्या का प्रदर्शन

टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार का बल्ला टेस्ट में नहीं चला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्या सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस दौरान वे सिर्फ एक चौका जड़ा पाए थे, लेकिन इसके बाद से उनको टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं, वनडे की बात करें तो सूर्या ने 37 मैचों में 773 रन और 71 टी20 में 2432 रन बनाए हैं। सूर्या के नाम वनडे में 4 अर्धशतक और टी20 में 4 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है।
End Of Feed