IND vs ENG: सेमीफाइनल में अर्धशतक से चूके सूर्यकुमार यादव, खेली आतिशी पारी

सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में आतिशी पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा और मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

सूर्यकुमार यादव

मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव सेमीफाइनल में अर्धशतक से चूके
  • कप्तान रोहित के साथ की 73 रन की साझेदारी
  • टीम के लिए मुश्किल में बने संकटमोचक

गयाना: आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज की कुर्सी गंवाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने हल्ला बोल दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों के बारिश से प्रभावित मुकाबले में सूर्या 36 गेंद में 47 रन की पारी खेलकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर लपके गए। वो अपना मौजूदा विश्व कप में उनका दूसरा अर्धशतक पूरा करने से महज 3 रन से चूक गए। सूर्या ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के जड़े।

40 के स्कोर पर मैदान पर उतरे सूर्या

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जब सूर्या बल्लेबाजी करने उतरे उस वक्त टीम इंडिया ने 5.2 ओवर में 40 रन पर दो अहम विकेट विराट कोहली और ऋषभ पंत के गंवा दिए थे। ऐसे में एक छोर थामे खड़े रोहित शर्मा का सूर्या ने दूसरे छोर से साथ दिया। दोनों ने मिलकर टीम को 6.1 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। 8 ओवर में 65/2 के स्कोर पर मैच को बारिश की वजह से रोक देना पड़ा। उस वक्त सूर्या 13(7) रन बनाकर खेल रहे थे।

रोहित के साथ की 73 रन की अर्धशतकीय साझेदारी

बारिश के रुकने के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो सूर्या ने अपने चिर परिचित अंदाज में कप्तान रोहित के साथ रन बनाना शुरू किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 38 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की इसके बाद टीम तो 12.3 ओवर में 100 रन के पार भी पहुंचा दिया। ऐसे में टीम को कप्तान रोहित के रूप में 113 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। रोहित 57(39) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित और सूर्या के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 (50) रन की साझेदारी हुई। इसी साझेदारी ने भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से उबराते हुए 100 रन का पार पहुंचाया।

End Of Feed