'SKY' के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का 'गोल्‍डन चांस', रोहित-कोहली के क्‍लब में हो जाएंगे शामिल

Suryakumar Yadav on cusp of milestone: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास एक गजब की उपलब्धि हासिल करने का मौका है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने भारत के लिए डेब्‍यू करने के बाद से कई बेहतरीन प्रदर्शन किए और टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई। सूर्या अपने शानदार फॉर्म को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी जारी रखना चाहेंगे।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव

मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव के पास एक गजब की उपलब्धि हासिल करने का मौका
  • डेब्‍यू के बाद से भारत के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक रहे हैं सूर्या
  • सूर्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में मैच विजयी अर्धशतक जमाया था

नई दिल्‍ली: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 2021 में भारत (India Cricket team) के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया और तब से वह रनों का अंबार लगा रहे हैं और कम समय में कई रिकॉर्ड्स बना चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का रिकॉर्ड तोड़ा और एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज की नजरें अब एक और कीर्तिमान अपने नाम करने की है।

सूर्यकुमार यादव जल्‍द ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी के खास क्‍लब में शामिल हो सकते हैं। सूर्या ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 976 रन बनाए हैं और वह 1000 रन क्‍लब में शामिल होने की कगार पर हैं। सूर्यकुमार यादव जैसे ही 24वां रन पूरा करेंगे तो टी20 प्रारूप में 1000 रन पूरे करने वाले 9वें भारतीय बल्‍लेबाज बन जाएंगे। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। भारतीय कप्‍तान ने 140 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3694 रन बनाए हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर विराट कोहली काबिज हैं, जिन्‍होंने 108 मैचों में 3663 रन बनाए हैं।

केएल राहुल 2080 रन के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं। शिखर धवन (1759), एमएस धोनी (1617), सुरेश रैना (1605), युवराज सिंह (1177) और श्रेयस अय्यर (1029) इस लिस्‍ट में अगले स्‍थानों पर काबिज हैं। सूर्या से आगे केवल हार्दिक पांड्या (989) काबिज हैं। यह देखना रोचक होगा कि सूर्यकुमार यादव दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इस खास क्‍लब का हिस्‍सा बन सकते हैं या नहीं। सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया और वनडे टीम में भी वो अपनी जगह स्‍थापित कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने टेस्‍ट टीम में जगह बनाई, लेकिन उन्‍हें डेब्‍यू का मौका नहीं मिला। 77 लाल गेंद मैचों में 5326 रन बनाए। बहरहाल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 अक्‍टूबर को गुवाहाटी में दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीतती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी। मेजबान टीम ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited