दिनेश कार्तिक के नंबर-4 पर उतरने से 'घबराए' सूर्यकुमार यादव, बोले- मेरी जगह खतरे में

Suryakumar Yadav on Dinesh Karthik: भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की जमकर प्रशंसा की है। कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चौथे नंबर पर उतरने के बाद शानदार बैटिंग की। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए।

दिनेश कार्तिक के नंबर-4 पर उतरने से 'घबराए' सूर्यकुमार यादव, बोले- मेरी जगह खतरे में
मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच
  • भारत को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा
  • आखिरी टी20 में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुआ

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीसीज के आखिरी मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया गया जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट के कारण बाहर रहे। ऐसे में श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को मैदान पर उतरने का मौका मिला। हालांकि, दो तेज गेंदबाजों को शामिल करने से भारत को मदद नहीं मिली क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने राइली रोसेयु के शतक के दम पर 227/3 का स्कोर खड़ा किया।

मैच में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव देखने को मिला। ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया। अय्यर तीसरे और दिनेश कार्तिक चौथे नंबर पर खेलने आए। कार्तिक ने मुश्किल हालात में शानदार पारी खेली। उन्होंने 21 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 46 रन बनाए। कार्तिक के प्रदर्शन ने मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को काफी प्रभावित किया है। सूर्यकुमार ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने साथ ही मजाकिया लहजे में कहा कि मेरी नंबर-4 की जगह खतरे में है।

सूर्यकुमार ने तीसरे टी20 के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, 'कार्तिक को गेम टाइम की जरूरत थी और मुझे लगता है कि जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे मेरा नंबर-4 का स्थान खतरे में है।' बता दें कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत इंदौर में खेले गए मुकाबले में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा, जिससे टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई। भारत को 49 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारत ने सीरीज 2-1 से अपने कर ली।

सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों में जबरदस्त बैटिंग की। उन्होंने बैक-टू-बैक अर्द्धशतक ठोके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। वह अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 में अपना दमखम दिखात हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवना होगी। सूर्यकुमार विश्व कप के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अभी तक ऑस्ट्रेलिया के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन यह एक ऐसी चुनौती है, जिसका मैं वाकई इंतजार कर रहा हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited