WI vs IND: प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद सूर्या ने कहा- IPL में इस खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करने का मिला फायदा

WI vs IND, Player of the Match Suryakumar Yadav: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को पहली जीत मिल गई। टीम इंडिया ने वेस्टदंडीज को 7 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज 1-2 हो गई है।

विंडीज के खिलाफ शॉट लगाते हुए सूर्यकुमार यादव।

WI vs IND, Player of the Match Suryakumar Yadav: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो हार के बाद आखिरकार टीम इंडिया को जीत मिल गई। पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 13 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की बढ़त को 1-2 कर दिया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा। इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
संबंधित खबरें

जीत के बाद क्या बोले सूर्या

संबंधित खबरें
वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ शानदार साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाए। सूर्या ने कहा कि तिलक के साथ आईपीएल में खेलने का मुझे फायदा मिला। मैं और तिलक काफी समय से एक साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके बल्लेबाजी से न केवल मुझे आत्मविश्वास मिलता है, बल्कि मुझे अपना प्रदर्शन करने का भी मौका मिलता है। आगे उन्होंने कहा कि मैं मैच में इस तरह का शॉट्स लगाने का लगातार प्रैक्टिस करता हूं।
संबंधित खबरें
End Of Feed