IND vs AFG: मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है, बैक टू बैक अर्धशतक जड़ने पर बोले-सूर्या

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपनी रणनीति को लेकर खुलकर बात की। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया।

सूर्याकुमार यादव (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया का पहला सुपर-8 में पहला मुकाबला
  • सूर्यकुमार यादव ने खेली अर्धशतकीय पारी
  • सूर्यकुमार यादव ने दी प्रतिक्रिया
IND vs AFG: टॉप ऑर्डर की असफलता के बाद सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी। सूर्या ने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 28 गेंद में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। सूर्या की पारी का ही नतीजा था कि टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। इस साहसिक पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मैं 7-15 ओवर के बीच बल्लेबाजी करने को एंज्वॉय करता हूं।
उन्होंने आगे कहा' सूर्यकुमार ने पारी के ब्रेक के दौरान प्रसारणकर्ता से कहा, ‘‘मैंने यही अभ्यास किया है, मुझे सात से 15 ओवर के बीच बल्लेबाजी करना पसंद है क्योंकि यह सबसे कठिन चरण होता है, जब विपक्षी गेंदबाज चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं। मुझे उस चरण में जिम्मेदारी लेना पसंद है, मैं इसका आनंद लेता हूं।’’
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली ने 43 रन जोड़कर टीम को कुछ हद तक संभाला लेकिन राशिद खान के दोहरे झटकों ने भारत का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन कर दिया। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘जब वह (कोहली) आउट हुआ तो मैं तैयार हो गया। मैंने बस अपने खेल और अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा किया। मैंने उसके (रोहित शर्मा) साथ बहुत क्रिकेट खेला है और अब उसकी कप्तानी में, वह मेरे खेल को समझता है। वह मेरा खेल जानता है, इसलिए वह आराम से बैठकर इसका आनंद लेता है।’’
End of Article
Follow Us:
End Of Feed