IND vs ENG: क्या टी20 में फिक्स हो गई है संजू सैमसन की जगह, कप्तान सूर्या ने दिया जवाब
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज में विकेटकीपर कौन होगा। इसको लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में भी सैमसन विकेटकीपर का विकल्प होंगे। सैमसन हालिया कुछ महीनों से गजब के फॉर्म में हैं।
सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन(साभार-BCCI)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विकेटकीपिंग ऑप्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उनहोंने मैच की पूर्व संध्या पर बातचीत के दौरान बताया कि संजू सैमसन टीम के मुख्य विकेटकीपर बने रहेंगे जबकि ध्रुव जुरेल उनके विकल्प होंगे। उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में उभरने वाले आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की तत्काल योजनाओं में शामिल करने से इनकार कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को आराम दिया गया है जबकि वनडे टीम में वह मौजूद हैं। वहीं वनडे टीम में सैमसन का नाम नहीं है। ऐसे में लगता है कि टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को टी20 मैच में भी स्थायी विकेटकीपर के तौर पर रखना चाहती है।
सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘फिलहाल विकेटकीपर पर कोई सवालिया निशान नहीं है। संजू ने पिछले सात-आठ, शायद 10 मैचों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने साबित किया है कि वह क्या करने में सक्षम है।’’
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 72 की औसत से 216 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। उन्होंने ये रन बतौर ओपनिंग बैटर बनाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वह इसी पोजिशन पर खेलेंगे। सूर्या ने साफ किया कि टॉप-3 की बैटिंग पोजिशन फिक्स है और 3-8 तक में फेर-बदल किया जा सकता है।
उन्होंने टी20 विश्व कप के लिए योजना के बारे में पूछने पर कहा, ‘‘ विश्व कप से पहले अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। मैं इसके बारे में सीधे तौर पर नहीं सोचना चाहता। यह एक टीम बनाने के बारे में है। कौन सा खिलाड़ी किस स्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है?’’
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Australian Open 2025: अल्काराज को हराकर 12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविच
IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह न मिलने पर पहली बार सामने आई सूर्यकुमार यादव की प्रतिक्रिया
Champions Trophy 2025: अश्विन ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी हो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: भारत बनाम इंग्लैंड का कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
IND vs ENG 1st T20 Match Preview: 'स्काईबॉल' के सामने होगी 'बैजबॉल' की चुनौती, शमी की वापसी पर रहेगी निगाहें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited