IND vs ENG: क्या टी20 में फिक्स हो गई है संजू सैमसन की जगह, कप्तान सूर्या ने दिया जवाब

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज में विकेटकीपर कौन होगा। इसको लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में भी सैमसन विकेटकीपर का विकल्प होंगे। सैमसन हालिया कुछ महीनों से गजब के फॉर्म में हैं।

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन(साभार-BCCI)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विकेटकीपिंग ऑप्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उनहोंने मैच की पूर्व संध्या पर बातचीत के दौरान बताया कि संजू सैमसन टीम के मुख्य विकेटकीपर बने रहेंगे जबकि ध्रुव जुरेल उनके विकल्प होंगे। उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में उभरने वाले आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की तत्काल योजनाओं में शामिल करने से इनकार कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को आराम दिया गया है जबकि वनडे टीम में वह मौजूद हैं। वहीं वनडे टीम में सैमसन का नाम नहीं है। ऐसे में लगता है कि टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को टी20 मैच में भी स्थायी विकेटकीपर के तौर पर रखना चाहती है।

सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘फिलहाल विकेटकीपर पर कोई सवालिया निशान नहीं है। संजू ने पिछले सात-आठ, शायद 10 मैचों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने साबित किया है कि वह क्या करने में सक्षम है।’’

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 72 की औसत से 216 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। उन्होंने ये रन बतौर ओपनिंग बैटर बनाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वह इसी पोजिशन पर खेलेंगे। सूर्या ने साफ किया कि टॉप-3 की बैटिंग पोजिशन फिक्स है और 3-8 तक में फेर-बदल किया जा सकता है।

End Of Feed